उद्यमियों, व्यापारियों और अधिकारियों ने कार्यक्रम देख की सराहना
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के अंतिम दिन रविवार शाम कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ के समापन समारोह का लाइव प्रसारण लोगों ने देखा। इस दौरान उद्योग क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को स्मार्टफोन का वितरण भी किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अवसर आयोजित जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ के समापन अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के भाषण का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण दिखाया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है, ऐसी स्थिति तभी बनती है, जब जमीनी स्तर पर व्यापक बदलाव किए जाते हैं और उनके माध्यम से जनपद के कारोबारियों को यह भरोसा दिलाया जाता है कि उनका निवेश न केवल सुरक्षित है, बल्कि उनके पास आगे बढ़ने के भी पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने आगे कहा इसमें संदेह नहीं कि पिछले करीब छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बदला है, इस बदलाव के कारण ही उल्लेखनीय निवेश प्रस्ताव मिलना संभव हुआ है। कहा कि इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन और निवेश कुंभ में मिले निवेश जनपद सोनभद्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यूपीजीआईएस के परिपेक्ष्य में जनपद में लगभग 1 लाख 25 हजार करोड़ के कुल 82 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने निवेशक उद्यमियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, अन्य उद्यमियों को भी सोनभद्र में निवेश के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिले में किसी भी उद्यमी को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी, सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उद्यमों की स्थापना से रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सकेगा। सभी अधिकारी निवेशकों के साथ मिलकर टीम भावना से काम करें, ऐसा करने से ही औद्योगिक विकास तेजी से संभव हो पाएगा।
इस मौके पर एलडीडी अरूण कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र लालधारी गौतम,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सिंह, सुनील कुमार ड्रग इन्स्पेक्टर, प्रमुख व्यवसाई राजेश गुप्ता, उद्यमी रमेश जायसवाल, संदीप सिंह चन्देल, राजेश वंशल, प्रकाश केसरी, अजीत जायवाल,आनन्द गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal