शाहगंज-सोनभद्र। 8फरवरी को कस्बे में ओडहथा गांव में स्थित कब्रिस्तान में हुई हत्या का खुलासा शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि विगत 8 फरवरी को कस्बे स्थित कब्रिस्तान में विजय उर्फ कल्लू पुत्र पप्पू राम निवासी अंबेडकर नगर थाना रावर्टसगंज की हत्या करके शव को कब्रिस्तान में किसी कब्र के ऊपर दफना दिया गया था। लाश उपर होने की वजह से जानवरों ने उसे बाहर खींच दिया था तथा लाश के नीचे के हिस्से को जानवर खा चुके थे लेकिन चेहरा स्पष्ट और साफ दिखाई दे रहा था। जिसकी वजह से लाश की शिनाख्त आसानी से हो गई। मृतक की मां रीता देवी की तहरीर पर मु0अ0स0 15/23 धारा 302, 201भा0दवि0 बनाम सोनम देवी पत्नी राजू कश्यप निवासी कस्बा शाहगंज व उसके परिवार के लोगों के विरुद्ध पंजीकृत की गई थी। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि सोनम देवी उपरोक्त अपने मायके में अपने पिता की जमीन पर मकान बनाकर आवासित है। उसका एक भाई धनेश पुत्र स्वर्गीय वासदेव निवासी कस्बा शाहगंज गाजा पीने का आदी है। धनेश व उसके जीजा राजू के मध्य उक्त प्लाट को लेकर विवाद था

क्योंकि उसके जीजा ने संयुक्त प्लाट पर मकान बना लिया और धनेश को कुछ नहीं दिया। विजय उर्फ कल्लू उम्र 12 वर्ष अक्सर राजू और सोनम के घर आया करता था और धनेश के घर पर भी आता जाता था। और धनेश की बातचीत उसके जीजा राजू को बता दिया करता था जिसकी वजह से उनके बीच वाद-विवाद अक्सर हो जाता था। इस बात को लेकर धनेश के विजय उर्फ कल्लू को आने जाने के कारण चिढ़ता रहता था। 4 फरवरी को विजय उर्फ कल्लू सोनम की सास के साथ राशन लेकर रावर्टसगंज से शाहगंज आया था और 5 फरवरी को सोनम व उसकी सास, पति राजू और बच्चे, आशा के साथ कंडाकोट घूमने के लिए गए। परंतु विजय उर्फ कल्लू नहीं गया। 5 फरवरी को सायं को धनेश व उसका एक अन्य दोस्त सुनील गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता निवासी कस्बा शाहगंज विजय को गाजा पिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर कब्रिस्तान की तरफ ले गया कब्रिस्तान के पास से पहले तीनों ने मिलकर गांजा पिया जब विजय नशे की हालत में हो गया। तो धनेश व सुनील कुमार ने मिलकर विजय का गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया और शव को छिपाने के उद्देश्य से कब्रिस्तान में ही पुरानी कब्र की मिट्टी हटाकर दबा दिया। जिसे कुछ दिन बाद जानवरों द्वारा बाहर निकाल दिया गया था और आधा शरीर जानवर खा चुके थे। मौके पर मृतक के कपड़े फटे हालत में बरामद हुए थे। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने इस हत्या के खुलासे में शामिल पुलिस टीम को ₹5000 देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार भी मौजूद रहे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल थाना शाहगंज, निरीक्षक संजय सिंह, राकेश कुमार यादव, राजीव मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद थाना शाहगंज निरीक्षक, साजिद सिद्दीकी सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक, देवेंद्र प्रताप सिंह एसओजी प्रभारी, जगदीश मौर्य एसओजी, शशी प्रताप सिंह एसओजी, अतुल सिंह एसओजी, अमर सिंह एसओजी, सतीश कुमार सिंह एसओजी, रितेश सिंह एसओजी, अजीत यादव एसओजी शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal