सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। महिला शिक्षक संघ से जुड़ी सभी जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों ने संघ के द्वितीय स्थापना दिवस पर केक काटकर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कृषि विभाग की दरकशा एवं जिलाध्यक्षा कौसर जहां सिद्दीकी ने

वाग्देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदन गायन किया गया। इस दौरान संघ के उद्देश्य, लक्ष्य एवं पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्षा कौशर जहां सिद्धकी ने महिला शिक्षक संघ की स्थापना क्यों और कैसे की गई, इस बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की । उन्होंने महिला शिक्षिकाओं को संदेश

दिया कि वह सब अपने संगठन के प्रति निष्ठा रखें। जब हम सब एकजुट होंगे तभी हम सब अपनी समस्याओं को हल करा सकते हैं । महामंत्री कुंजलता त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मोर्य ने महिला शिक्षिकाओं को अपने विचारों, समस्याओं एवं प्रतिभाओं को रखने का एक सुंदर मंच प्रदान किया है। इससे पूर्व किसी ने भी महिला शिक्षिकाओं के हित के विषय में नहीं सोचा, ऐसे में हम सबको एकजुट रहकर महिला शिक्षक संघ को मजबूती प्रदान करनी है एवं एक साथ मिलकर काम करना है। संगठन मेरा नही बल्कि हम सब का है, “सबका साथ हम सब का विकास”, इसी समभाव के साथ

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला उपाध्यक्ष वर्षा वर्मा ने संगठन की सालभर की कार्यवृत्तियों को दर्शाया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गायत्री त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष सोनाली मजूमदार, संगठन मंत्री नमिता, अर्चना विशाखा, रूचि, शाजमा की उपस्थिति और मेहनत ने कार्यक्रम को मनमोहक बनाया । ब्लॉक अध्यक्ष कर्मा अनुपमा और महामंत्री सुमन भारती व उपाध्यक्ष कमलेश द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। अंत मे सभी महिला साथियों ने अपने अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर जिलाध्यक्ष द्वारा सभी आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। सभी ने एक दूसरे को केक खिलाते हुए बधाई दी और संगठन को आगे बढ़ाने का निश्चय लिया। इस अवसर पर ममता , सुषमा, श्वेता, परवीन बेगम, विशाखा, अर्चना, रीता, ममता भारती , रुचि रॉय आदि उपस्थित रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal