माघ पूर्णिमा के अवसर पर लगी श्रद्धालुओं की भीड

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी झारखंड के बॉर्डर पर बूटवेढवा ग्राम सभा के एनएच 75 के समीप राम जानकी मंदिर अखाड़ा के प्रांगण में स्थित बाबा डीहवार का मंदिर स्थित है। दिन रविवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़ पुरानी मान्यता है कि बाबा डीहवार की दर्शन मात्र से सभी की मन्नते होती है पूरी बताया जाता है कि यहां इस मंदिर के इतनी प्रसिद्धि है कि यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, 5 राज्यों से लोग मन्नते लेकर आते हैं और मन्नत पूरी हो जाने के बाद यहां ऐसी आस्था है कि लोग मंदिर पर कथा सुनते हैं और बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। हर वर्ष माघ पूर्णिमा के अवसर पर एक मेला का रूप लिए हजारों हजारों की संख्या में लोग यहां दर्शन के लिए प्रात: से सायं तक कतार बद्ध होकर कथा सुनते हैं। दिगंबर अखाड़ा राम जानकी मंदिर के महंत मनमोहन

दास ,पुजारी हृदय नारायण व वेद मोहनदास ब्रह्मचारी जी ने बताया कि बाबा का महिमा अपरंपार है की इस क्षेत्र में कभी भी किसी तरह का महामारी नहीं फैलता है और ना ही दैविक आपदा से लोग ग्रसित रहते हैं इसका इतिहास गवाह है। यहां बाबा का जो स्थान है वह सिद्ध पीठ है सच्चे मन से जो लोग यहां आकर नारियल चुनरी पीपल के पेड़ जो बाबा का स्थान है वहां पर लोग बांधते हैं और जो भी अपनी मनोकामना होता है उस मनोकामना को मन में रखते हुए बांधकर जाते हैं और मन्नत पूरी हो जाने पर लोग पूरे परिवार गाजे बाजे के साथ आकर बाबा के स्थान पर सत्यनारायण भगवान की कथा सुनते हैं और मन्नत पूरी करते हैं। राम जानकी मंदिर अखाड़ा की ओर से महाप्रसाद खिचड़ी का भंडारा रखा गया था आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तो ने श्रद्धा भाव से महाप्रसाद को ग्रहण किया, सुबह से ही कथा सुनने के लिए लोग लाइन में लगे रहे। कथा कहने वाले ब्राह्मणों में नंदू तिवारी, आनंद दुबे, सीताराम चौबे, बुद्धिनारायण चौबे, बबलू तिवारी, शेषमणि चौबे, गुड्डू तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, राजीव तिवारी संग भारी संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Translate »