ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेक्टर केवाल के पंचायत भवन के पास आज दोपहर को लगभग 1:30 बजे केवाल सेक्टर अध्यक्ष लालमन यादव के अध्यक्षता में बहुजन समाज पार्टी का सेक्टर समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिस के मुख्य अतिथि संजय कुमार गोंड मण्डल प्रभारी- मिर्जापुर (दुद्धी) व विशिष्ट अतिथि में रामविचार
गौतम- मण्डल प्रभारी- मिर्जापुर,व देव साह गोंड रहे बसपा सेक्टर के 4 सेक्टर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भगवान बुद्ध व मान्यवर कांशीराम के चित्र पर फूल माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें विंढमगंज सेक्टर, फुलवार सेक्टर, पकरी सेक्टर, और केवाल सेक्टर के सभी कार्यकर्ता शामिल रहे इस मौके पर सेक्टर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य अतिथि संजय गोंड (बसपा) मण्डल प्रभारी-मिर्जापुर, दुद्धी व
विशिष्ट अतिथि रामविचार गौतम ,देव साह गोंड व आए हुए अतिथियों एवं पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया मुख्य अतिथि एवं साथ में आए हुए विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में चारों सेक्टरों का समीक्षा कर उस पर विचार किया गया कि हमारा सेक्टर और बुथ कैसे मजबूत हो ताकि आने वाली 2024 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर में हमारी पार्टी की मजबूती बनी रहे पार्टी में क्या कमियां है उसको दूर करने व आने वाले 2024 में बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर से लेकर बुथ को कमीयों को दुर कर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर उपस्थित
लोगों में फागूराम पूर्व प्रधान, बोधाराम पूर्व प्रधान, गणेश राम कानूनगो,अशर्फी राम, रामवृक्ष राम, राजकुमार भारती, मनोज भारती, नागेश्वर भारती, रमेश राम, राम कुमार राम, बंधु यादव, विजय सिंह गौड़, अमरनाथ, अरुण, सुरेंद्र भारती, परमेश्वर भारती, बबुली राम, रामप्यारे, राजेश रावत (बामसेफ सयोजक दुद्धी विधानसभा ), डा. राजकुमार भारती सेक्टर प्रभारी, सुरेंद्र कुमार,राम आधार भारती (बीडीसी) ,संतोष भुइया, सुनील कुमार, रामलाल, मनोज भारती सदस्य, नरेशराम सदस्य, त्रिभुवन भारती,सत्यानंद सेक्टर अध्यक्ष, श्रवण कुमार भारती, पुरषोत्तम, सुभाष कुमार भारती , वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष विश्वकर्मा, पूर्व विधानसभा महासचिव त्रिभुवन भारती , पूर्व ग्राम प्रधान मेदनी खाडं मुन्नालाल भारती, सोमनाथ ,नंद किशोर गुप्ता (बब्लु) दीनानाथ, बाबूलाल, विद्यादेव कनौजिया,जयंत, रवि भारती व पार्टी के अन्य लोग उपस्थित रहे।