संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। शनिवार को स्वामी हरसेवानन्द कॉलेज चुर्क में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह द्वारा समापन कार्यक्रम को दीप प्रज्जविलत एवं माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात स्वामी हरसेवानन्द स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में प्रतिदिन हो रहे सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में साकेंतिक एवं गायन, मंचन के रुप में प्रर्दशित किया गया । इस अवसर पर डॉ0 यशवीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रसारित कार्यक्रम में दिखाये गये प्रस्तुति में समाज में हो रहे प्रतिदिन छोटी-छोटी लापरवाही से सड़क दुर्घटना का कारण बन रही है, इसलिये पुलिस एवं

परिवहन विभाग द्वारा लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो से अपील करते हुये उनको यातायात नियमों के बारे में बताकर पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने हेतु जनता एवं विद्यार्थीयों से की गयी अपील किया गया साथ ही साथ यह भी बताया गया कि बिना सीट बेल्ट, हेलमेट लगाये वाहन न

चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, नो पॉर्किंग में वाहन खड़ी न करें, नशा कर वाहन न चलाये, सड़क नियमों का पालन करनें इत्यादि के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, परिवहन अधिकारी धनवीर यादव, प्रतिसार निरीक्षक परिवहन आलोक कुमार यादव , मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार तथा हरसेवानंद विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal