डिजटल युग मे लालच से बचे नही तो साइबर क्राइम के होंगे शिकार- थानाध्यक्ष

फेसबुक व वाट्सप पर बिना परिचय के लोगो से रहे सावधान

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- स्थानीय थाना परिसर में नवनियुक्त थाना निरीक्षक अमरजीत चौहान ने अपने कार्यभाल सभालते हुए क्षेत्र के गणमान्य लोगों ग्राम प्रधान के साथ बुधवार को बैठक किया। जिसमें परिचय क्रम में थाना निरीक्षक ने बताया कि डिजटल युग मे नए क्राइम का रूप बढ़ रहा है जिससे आप

लोग बुद्धजीवी वर्ग से है जिससे हम आप लोगो से अपेक्षा करेंगे कि इस डिजटल युग मे लालच न करे और अगर कोई फोन से आपका ओटीपी या अन्य कोई गोपनीय जानकारी मांग कर रहा है तो कभी नही दे चाहे जितना भी जरूरी क्यो न हो वही वाट्सप व फेसबुक पर भी सावधानी बरतें अगर अनजान व्यक्ति आपसे कोई अनाधिकृत बाते या किसी तरह की अनापत्ति फोटो शेयर करने की बात करता है तो तत्काल हमे या 112 नम्बर पर सम्पर्क करें ताकि कोई भी बड़ी घटना होने से बचा जा सके इस बैठक में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ग्राम प्रधान शोभनाथ, सन्तोष पासवान, जितेंद्र भारती, जगरनाथ पासवान, अजय जायसवाल, श्याम राज, राजिक अली आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Translate »