सलखन, बैरहवां टोला के घर-घर सर्वे कर ब्लड जांच, आवश्यक औषधियों का किया गया वितरण
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन बैरहवां टोला में मौसम के बदलते स्वरूप को देखते हुए दर्जन भर घर के लगभग एक वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बढ़ते खसरा या छोटी माता का प्रकोप देखते हुए जिलास्तरीय मौके पर पहुंच कर प्रभावित घर घर सर्वे कर खुन

जांच कर औषधियों का वितरण किया गया। ग्रामीण महिला पुरुषों के चेचक माता की अंधविश्वास भ्रांति से उबारने का भी प्रयास के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप डाक्टर प्रेमनाथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाक्टर राम कुंवर डिप्टी सी एम् ओ, प्रभारी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही डाक्टर हेमंत अधिकारी डब्ल्यू एच ओ, डाक्टर सुभम त्रिपाठी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सलखन, एवं डाक्टर आषिश कुमार आई वी एस पी, डाक्टर अखिलेश कुमार डब्ल्यू एच ओ, तथा समस्त आशा एवं एनम व्दारा प्रभावित घरों का भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जांच कर सेम्पल लिया और आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया।बीटामीन ए की खुराक भी बच्चों को पिलाई गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal