ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मेदनीखाड ग्राम पंचायत निवासी संतोष पटेल उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र हरिनंदन पटेल की सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशन विंढमगंज के प्लेटफार्म नंबर दो पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे मृतक के घर वालों ने शव की पहचान कर रोने बिलखने लगे।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेदनीखाड निवासी हरिनंदन पटेल के पुत्र संतोष पटेल की पैसेंजर ट्रेन से कटकर मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे मृतक संतोष पटेल के चाचा नारद पटेल ने शव की पहचान अपने भतीजे के रूप मे की। मृतक के चाचा नारद पटेल ने बताया कि मृतक संतोष पटेल एक हाथ से दिव्यांग के साथ ही साथ दिमागी रूप से विक्षिप्त था, बीते कई वर्षों से इसका उपचार मनोचिकित्सक के यहां कराया भी जा रहा था फिर भी यह अक्सर अपने घर से लगभग 6 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन विंढमगंज पर ना जाने कैसे व किन परिस्थितियों में चला आया।स्थानीय जनों के माध्यम से जब हम परिवार वालों को मालूम चला तो आकर के हम लोगों ने इसकी शिनाख्त अपने भतीजे संतोष पटेल के रूप में किया।शव को आरपीएफ अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।मौके पर मौजूद मृतक की मां शीलवंत देवी का रो रो कर बुरा हाल था।इस दौरान मेदनीखाड ग्राम पंचायत से पूर्व प्रधान कृष्णा पटेल, मुन्नालाल गौतम, सियाराम, महेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, रवि कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal