समाधान दिवस मे 7 प्रार्थना पत्र में 5 का हुआ निस्तारण

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। नक्सल पहाड़ी ग्रामीण अंचल नगवां विकास खण्ड क्षेत्र चिरुई ग्राम सभा के पंचायत भवन पर सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी के कुशल नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल सात प्रार्थना पत्र मिले जिसमें पांच प्रार्थना पत्र का मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष दो नया चकरोड और प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हैण्डपम्प रिवोर के लिए के लिए 15 दिन

के पश्चात निस्तारण का आश्वासन दिया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गांव के चहुंमुखी विकास के मद्देनजर गांव गांव की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण का आयोजना चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को चिरुई ग्राम सभा में समाधान दिवस पर गांव की प्रमुख सात समास्याओं में से पांच का मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया गया है। दो समस्याओं के लिए दो सप्ताह के पश्चात निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र गौड़ प्रधान, राजेश कुमार सिंह गौड़ प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल पंचायत मित्र,अजय कुमार सिंह, चंद्र प्रभा, जगप्रसाद चौरसिया, जगदीश प्रसाद मिश्रा, अनीता एनम, अलख कुमार, सरोज आशा, शशी प्रभा आंगनवाड़ी इत्यादि महिला पुरुष, ग्रामीण उपस्थित थे।

Translate »