क्राइम ब्रांच व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिला सफलता
प्रभारी निरीक्षक बाल मुकुन्द मिश्रा, थाना रॉबर्ट्सगंज, निरीक्षक साजिद सिद्दकी, प्रभारी सर्विलांस टीम, निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी रहे शामिल
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। दिनांक 29.01.2023 को अनिल कुमार सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी निराला नगर दरोगा जी गली, थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 04.01.2023 को मेरे दुकान अनिल ड्रेसेज पर एक व्यक्ति मुंह बांधे व दो व्यक्ति बिना मुंह बांधे आये । उन्होने कहा कि आप के दुकान से खरीदारी करनी है तत्पश्चात् काली पन्नी में लिपटी सौ-सौ की पांच नोटो की गड्डी देकर कहा कि तीस हजार के पांच-पांच सौ के नोट की आवश्यकता है । जिस पर मै अपनी गल्ले से पांच पांच सौ के कुल तीस हजार रुपये उन्हे दे दिया । तत्पश्चात् कुछ बातों में उलझाकर वहां से गायब हो गया । मैने उनके द्वारा दी गयी नोटो की गड्डी में से एक को खोलकर चेक किया तो गड्डी के उपर व नीचे सौ-सौ की नोट लगी थी तथा बीच में सफेद कागज रखा मिला मै समझ गया कि पैसा देकर जाने वाले व्यक्ति ठग थे । इनके द्वारा पुन: मेरे मोबाइल फोन कर झांसे में लेकर फिर से रुपये की मांग की जा रही थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-50/2023 धारा 420, 406 भादवि बनाम तीन अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह,पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में आज क्राइम ब्रांच व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर कि सूचना पर रेलवे क्रासिंग के पास से तीन अभियुक्त रवि कुमार बिन्द उर्फ बुल्लू पुत्र रामकृत राम, निवासी हाटा, थाना मुहम्दाबाद, जनपद गाजीपुर उम्र लगभग 29 वर्ष, 02. शिवपुजन कुमार पुत्र उमाशंकर यादव, निवासी जाबर थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष, 03. संदीप कुमार चौधरी पुत्र जयराम चौधरी निवासी वार्ड नं0- 11 घुरडांग आदर्श नगर, थाना कोलगांवा जनपद सतना मध्यप्रदेश उम्र लगभग 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से नोट की नकली गड्डी बनाने के उपकरण, सेना की वर्दी, सेना की फर्जी परिचय पत्र बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियोग मु0अ0सं0-50/2023 धारा 420, 406 भादवि में धारा 419, 467, 468, 471 व 171 भादवि की बढोतरी की गयी । पूछताछ पर अभियुक्त रवि कुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरे घर कुछ लोग आर्मी में हैं जिनके साथ रहते-रहते उनकी नकल कर ली व वर्दी, टोपी, बेल्ट, जूता व सेना की वर्दी खरीदकर कुटरचित पता व जाति अंकित कर कम्प्यूटर से फर्जी आईडी कार्ड तैयार कर लिया व लोगों को खुद को सेना का जवान बताता हूं तथा अन्य दो साथियों को सेना का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी बताता हूं । हम लोग अपने साधनों से नोट के आकार के पेपर काटकर उसके उपर नीचे असली नोट लगाकर नोट की गड्डी जैसा तैयार कर बैंक के आस-पास व दुकानों में जाकर इन्हीं नकली गड्डियों को देकर असली नोट की गड्डी लेकर ठगी करते हैं । हम लोगों नें माह नवम्बर में जनपद सोनभद्र के रेनूकुट में एक व्यक्ति को नकली दो लाख रुपये की गड्डी देकर उससे दो लाख रुपये ठग लिये थे तथा मुम्बई के थाणे क्षेत्र में भी इसी तरह 2022 में 20 लाख रुपये की ठगी किया था व दिनांक 04.01.2023 को कस्बा रॉबर्ट्सगंज में 30 हजार रुपये की ठगी किये थे तथा उसे फोन करके फिर झांसे में फंसा रहे थे । सेना की वर्दी पहनकर ठगी करने पर लोग जल्दी झासें में आ जाते हैं ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक बाल मुकुन्द मिश्रा, थाना रॉबर्ट्सगंज, निरीक्षक साजिद सिद्दकी, प्रभारी सर्विलांस टीम, निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, उ0नि0 बालेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी कांशीराम आवास, थाना रॉबर्ट्सगंज, हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट टीम, एसओजी टीम, हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम, का0 रमेश कुमार गौड़, का0 सत्यम पाण्डेय, चालक हे0का0 रविन्द्र नाथ मिश्रा, थाना रॉबर्ट्सगज शामिल रहे।