संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क (सोनभद्र)। चुर्क नगर पंचायत तिराहे पर हाई मास्ट लाइट के बगल में दूसरा हाई मास्ट लाइट लगाए जाने के विरोध में नगर पंचायत के वासियों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया डीएमएफ (जिला खनिज निधि) फंड का लाखों रुपयों का किस तरह दुरुपयोग हो रहा है यह चुर्क नगर पंचायत में बखूबी देखा जा सकता है जहां (सी एन डीएस) यान्त्रिक युनिट वाराणसी द्वारा कराए जा रहे लगभग आठ लाख की लागत से
लग रहे प्रस्तावित जगह पर कार्य न करा कर उनके ठिकेदार द्वारा रोडवेज भूमि पर हाईमास्ट लगाये जाने हेतु उसका फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है जबकि उस हाई मास्ट लाइट के बगल में मात्र 20 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत से लाखों की लागत से हाई मास्ट लाइट पहले से लगा हुआ है चुर्क बाजार में लगने वाले उस हाईमास्ट को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है लोगों का कहना है कि जिस जगह पर हाईमास्ट लगाया जा रहा है वहां से महज 20
मीटर की दूरी पर पहले से नगर पंचायत चुर्क-घुरमा द्वारा हाईमास्ट लगाया गया है, जो आज भी बाजार एवं चुर्क तिराहे को रोशन कर रही है इसके बावजूद इसके महज 20 मीटर की दूरी पर दूसरा हाईमास्ट लगाए जाने की उपयोगिता क्या है, यही लोगों के समझ में नहीं आ रहा सुत्रो की माने तो जिस कार्यदायी संस्था को यह काम दिया गया है उसे लेबर कालोनी शिव मंदिर के पास लगाए जाने हेतु स्वीकृत हुआ था मगर ठीकेदार द्वारा बस स्टैंड भूमि पर लगाया जा रहा है लोगों ने बताया कि विवाद को देखते हुए ठेकेदार युद्ध स्तर पर दिन-रात काम लगाया हुआ है ताकि काम को खत्म कर भुगतान ले सके ।ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता हैं कि जब नगर पंचायत चुर्क द्वारा बाजार में लाखों रुपये खर्च कर हाईमास्ट लगाया गया है तो दूसरा हाईमास्ट लगाने की उपयोगिता क्या है, जो उपयोग में है और बाजार को रौशन किया हुआ है ।बड़ा सवाल तो यह भी है कि सूत्रों के मुताबिक जिस स्थान के लिए यह हाईमास्ट चयनित स्थान शिव मन्दिर है जहां हमेशा अंधेरा रहता है लोगो द्वारा चयनित स्थान पर हाई मास्क लगाने की मांग की जा रही है इस दौरान दिलीप कुमार, प्रशांत सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, सत्येंद्र कुमार, सूबेदार सिंह, निर्मल कुमार, दीपचंद्र महतो, सुंदर जयसवाल, गोपी सोनकर, सुरेश सिंह तथा चुर्क नगर पंचायत के कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे