
सुरभी चतुर्वेदी
वाराणसी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर चुप्पेपुर-गिलट बाजार स्थित पत्रकारपुरम कॉलोनी में ‘पत्रकारपुरम विकास समिति’ के बैनर तले अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व महामंत्री शैलेश चौरसिया ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष व महामंत्री ने कॉलोनी की सुंदरता और सुरक्षा के बाबत चर्चा की। कहा कि कॉलोनी के निवासियों के सहयोग यहां की सुरक्षा और सुंदरता को प्राथमिकता पर रखा गया है। इस तरफ कदम बढ़ाया जा चुका है। संगठन के उपाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह के सहयोग से गार्ड रूम बनकर तैयार है। अब वहां पर सुरक्षा गार्ड रखने की तैयारी चल रही है। इस बाबत रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे कॉलोनीवासियों की बैठक बुलायी गयी है। ध्वजारोहण के दौरान, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह, पूर्व महामंत्री पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार केडीएन राय, रामदयाल, जगधारी, अजय राय, शिवकुमार मेहरा, डॉ. विजय नारायण सिंह, वरुण सिंह, दशरथ यादव, आमेर मोहम्मद शाहिद, आसिफ, सरफराज अहमद, आर्यन यादव, विकास, प्रकाश द्विवेदी, प्रदीप सिंह, गिरीश दुबे आदि उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal