गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वितरित की गई एंड्रायड मोबाईल
सोनभद्र।74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन ट्रेनिंग सेंटर पर शान से तिरंगा ध्वज लहराया गया। सेंटर के स्टूडेंट् द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में उ0 प्र0 कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण लेने वाले 105 स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन वितरित किया गया | जिससे स्टूडेंटों में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राबर्टसगंज के ब्लाक प्रमुख श्री अजीत रावत जी एवंम विशिष्ट अतिथि बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री देवेंद्र पटेल जी द्वारा झंडारोहण किया गया , प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल के द्वारा डबल इंजन योगी और मोदी सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले जनहित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया और बताया गया कि यही सरकार हैं जो राज्य और राष्ट्र के हित के लिये जो वादा करती हैं वह पुरा कर के दिखाती हैं | सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि ये जो मोबाईल बट रहा हैं वो स्टूडेंट्स के लिये सफलता का नया मार्ग प्रशस्त करेगा और चहुंमुखी विकास में सहायक होगा | इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश जायसवाल , जिला महामंत्री विनय श्रीवास्तव, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही | मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि सहित अन्य उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ ,अंग वस्त्र देकर एवं बैज लगाकर सम्मानित किया। आज जो 105 मोबाईल वितरित किया गया ये सभी स्टूडेंट्स उद्योग विकास संस्थान के द्वारा दिये गये कौशल विकास प्रशिक्षण कार्य के अंतर्गत सेंटर पर ट्रेनिंग ले रहे थे | इस कार्यक्रम में उ0 प्र0 कौशल विकास मिशन के एम आई एस मैनेजर मनीष जी के द्वारा लाभार्थियों को रोजगार मेला और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया |
गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों के साथ ही भारतीय विकास सोनांचल उत्थान समीति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय , संस्थान के सचिव आनन्द प्रकाश गुप्ता , मैनेजर चंचला देवी , एम आई एस महेश कुमार मिश्रा , जितेंद्र कुमार सिंह , सेंटर के अध्यापक राम बाबू गुप्ता , ममता गोस्वामी , संध्या मौर्या , आँचल , पूजा आदि द्वारा तिरंगा झंडा को सलामी देने के पश्चात ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था।