गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सोतोकान कराटे कोच के बैनर तले गांधी ग्रामोद्योग सलखन के प्रांगण में भव्य तरीके से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम, शिक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी रमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ युवा कवि, शिक्षक एवं समाजसेवी सोनभद्र श्याम
बिहारी मधुर ने फीता काटकर किया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 में लागू हुआ हमारा भारतीय संविधान हमारे राष्ट्र भारत की आत्मा है। अपने हक, अधिकार एवं कानून की उत्कृष्ट जानकारी के लिए प्रत्येक शिक्षार्थी को भारतीय संविधान का गहराई से अध्ययन करना आवश्यक है। इस पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन युवा विद्यार्थी खुशबू
यादव ने किया। मुख्य अतिथि की भूमिका में शिक्षिका रजनी राजवंश, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान सलखन प्रतिमा देवी के साथ दीप्ति नवल भारती, रेनू देवी, चंदा चौहान, मैसर जहां, दिनेश कुमार, जय प्रकाश शर्मा, सुनील कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत कर अपने आशीष वचनों से सभी बच्चों को हार्दिक
शुभकामनाएं प्रेषित किए। इस पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संयोजन, कराटे कोच हेड किशन राज, सुगवंत भारती, अश्वनी राज एवं उनकी टीम ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अभिभावकों में विक्रम कुमार, प्रधान पति अरविंद कुमार, सुशीला देवी, सुरेश कुमार, अरविंद प्रजापति, सूरज कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।