
सोनभद्र।74 वें गणतंत्र दिवस एवं माँ सरस्वती के पवित्र उत्सव बसंत पंचमी तथा अभिषेक उपाध्याय के शुभ विवाह के दिन रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम।बताते चले कि जहाँ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालयों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के पूजन अर्चन किया जा रहा है ।वही पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है।वसंत पंचमी के पंचांग के आधार पर देखा जाए तो माघ शुक्ल पंचमी को गृह प्रवेश, विवाह, संपत्ति खरीद और वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त बना है।इस शुभ अवसर का लाभ उठाते हुये आज अभिषेक उपाध्याय एवं दिव्या मिश्रा वैवाहिक बन्धन में बंधेंगे।वही अभिषेक उपाध्याय के पिता कौशल उपाध्याय नगाड़ा बजाते हुये बड़े भाई प्रिंस का अदभुत सहनाई के साथ- साथ गुड्डू -मधु,सुमित निधि,विक्कल-रिंकी,शैलेश-अंकिता प्रिन्स,आशीष, नम्रता ,रश्मि,रुचिता की बरजी में बैंडबाजों के धुन पर मनोहारी शानदार नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal