तनुज त्रिपाठी बने फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच व मैच आँफ द सीरीज

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। खजुरी चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 22 वाॅ स्व चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को मेरठ बनाम मऊ के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि सपा नेता

जय प्रकाश पांडे, प्रकाश पाली के डॉक्टर एच पी सिंह, प्राचार्य डॉ ललिता सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व चाँदी के सिक्के से टाॅस उछाला गया। मेरठ के कैप्टन तनुज त्रिपाठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए। मेरठ टीम से

बल्लेबाजी करते हुए तनुज त्रिपाठी ने नाबाद 63 रन, गौरव 37 रन, पुष्कर ने 26 रन बनाए। मऊ टीम से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 3 विकेट हासिल किए जवाब में खेलने उतरी मऊ की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। इस मैच को मेरठ ने 34 रनों से जीतकर 2023 का चैंपियन बना। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार एवं विजेता टीम को 35000 व उपविजेता टीम को ₹25000 का नगद पुरस्कार दिया गया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार व मैन ऑफ द सीरीज का


पुरस्कार मेरठ टीम के कैप्टन तनुज त्रिपाठी को हीरो बाइक डॉ एस पी सिंह द्वारा दिया गया। इस मैच के निर्णायक अंपायर नौशाद खान व सुरेश सिंह रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग नीलेश विश्वकर्मा व प्रांशु जायसवाल ने डिजिटल स्कोरिंग


कासिम हासमी ने किया। इस मौके पर माला चौबे, शमशाद अहमद, नूरुद्दीन खान, दीनदयाल केसरी, राजकुमार केसरी, पंकज सिंह, आद्या पांडेय, सुरेश सिंह, सत्यप्रकाश केशरी, सुनील श्रीवास्तव, इरसान खाँन, संतोष पटेल, प्रदीप पांडे व हजारों की भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal