सेमीफाइनल में पहुंची सिगरा वाराणसी की टीम
मैच के हीरो रहे विकास यादव
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 22वाँ चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम क्वार्टर फाइनल में सिगरा वाराणसी व विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि उमेश अग्रहरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व टाॅस उछाला। शाहगंज के कप्तान
इरसान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वाराणसी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 224 रन बनाए। वाराणसी टीम से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज विकास यादव ने 50 गेंद पर 13 चौके एक छक्के की मदद से 80 रन, अरुण 26 गेंद पर चार चौके दो छक्के की मदद से 47 रन, संदीप 20 गेंद पर दो चौके तीन छक्के की मदद से 35 रन, दीपक 9 गेंद पर 3 चौके एक
छक्के की मदद से 22 रन बनाए। शाहगंज टीम से गेंदबाजी करते हुए सलील राय ने दो विकेट, इरसान खान बिनय व सुरेश सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी शाहगंज की टीम ने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी व इस मैच को वाराणसी ने 44 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिज्म चैंपियन सीमेंट के सौजन्य से विकास यादव को दिया गया। अंपायर की भूमिका में नरायन सोनी व नौशाद खान रहे, कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग नीलेश विश्वकर्मा ने डिजिटल स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया। इस मौके पर माला चौबे, आद्या पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश केसरी, पंकज सिंह, मुन्ना हाशमी, अमन खान, लइक सिद्दीकी, शाहरुख खान, आसिफ खान, गोलू केसरी, प्रशांत केसरी, दीपक जायसवाल, विवेक नागर, आनंद विश्वकर्मा, मन्ना खान, संतोष सिंह, कल्पनाथ चौबे व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।