सर्वेश कुमार/ संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। शक्तिनगर क्राइम ब्रांच एसओजी और शक्तिनगर पुलिस ने कोयला चोरी का खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन में अपराध शाखा प्रभारी एसपी सिंह एसओजी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह और शक्तिनगर एसएचओ राजेश सिंह के सहयोग से चन्द्रकिशोर पाण्डेय पुत्र जीवबुधन पाण्डेय निवासी वार्ड न0-19 पश्चिमी परासी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना शक्तिनगर पर लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक
07.06.2022 को बीना परियोजना से ट्रक संख्य़ा UP67AT1379 पर कोयला लेकर चंदौसी मण्डी चन्दौली ले जाना था कि बीच रास्ते में ही ट्रक का फर्जी नम्बर प्लेट UP62BT0288 लगाकर पूरे ट्रक का कोयला चोरी करके बेच दिया गया । इस सूचना पर थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0 107/2022 धारा 407, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना अपराध शाखा द्वारा की जा रही थी । उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराध शाखा को विशिष्ट निर्देश दिये गये । अपराध शाखा एवं एसओजी टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आसूचना का संजाल तैयार किया गया । जिस क्रम में गुरुवार को अपराध शाखा एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 05 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. आशीष कुमार सिंह पुत्र पारस नाथ सिंह ग्राम नैपुरा कला,डाफी, थाना लंका, जनपद वाराणसी उम्र लगभग 27 वर्ष , गुलशन उर्फ भाला यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी मलेवर, थाना नौगढ, जनपद चन्दौली उम्र लगभग 22 वर्ष , अमित यादव पुत्र प्रिंस पुत्र रामकेश यादव निवासी बाघी, थाना नौगढ, जनपद चन्दौली उम्र लगभग 20 वर्ष , जितेन्द्र यादव रामगहन यादव निवासी बैरगाढ, थाना चकरघट्टा, जनपद चन्दौली उम्र लगभग 20 वर्ष ,रोहित पाठक पुत्र अमरनाथ पाठक निवासी हरनखुरी चतरा, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र को भिलाई बन्धे के सामने टाटा मोटर्स के सामने से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना ने में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल एवं 06 मोबाइल बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे निरीक्षक एस0पी0 सिंह, अपराध शाखा, निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी, हे0का0 जगदीश कुमार मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश कुमार पटेल, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेमप्रकाश चौरासिया, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, हे0का0 बृजेश कुमार सूर्यवंशी, अपराध शाखा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।