गोरखपुर ने बलिया को हराया, गोरखपुर सेमीफाइनल में

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर 22 वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच ए पी के क्रिकेट क्लब एस के एन गोरखपुर व बलिया के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि चौधरी गोविंद सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ललिता सिंह व सुरेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय

प्राप्त किया व ट्रांस उछाला गया। गोरखपुर के कैप्टन आशिक अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। गोरखपुर टीम से बल्लेबाजी करते हुए आशिक अली ने 26 गेंद पर 5 चौके 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाए नॉट आउट रहे। हर्ष 16 गेंद पर तीन

चौके दो छक्के की मदद से 32 रन, रंजीत पाल 24 गेंद पर दो चौके एक छक्के की मदद से 27 रन तथा विकास यादव 19 रन बनाए। बलिया टीम से गेंदबाजी करते हुए अनुज ने 4 ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट, अनन्या ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट, मयंक पांडे व विशाल ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी बलिया की टीम ने 18.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी इस मैच को गोरखपुर ने 24 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बलिया टीम से बल्लेबाजी करते हुए विशाल ने 26 गेंद

पर 5 चौके की मदद से 37 रन, मुरारी 15 गेंद पर 2 चौके की मदद से 27 रन, आशीष 21 गेंद पर 1 चौके 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। गोरखपुर टीम से गेंदबाजी करते हुए विशाल यादव ने 3.5 ओवरों में 25 रन देकर चार विकेट आशिक अली ने दो विकेट हासिल किया। इस मैच के मैच का पुरस्कार राजेंद्र द्वारा आशिक अली को दिया गया। गुरुवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गढ़वा झारखंड व मऊ के बीच खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक अंपायर नरायन सोनी व सुरेश सिंह रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता व नौशाद खान ने किया स्कोरिंग कासिम हाशमी व नीलेश विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर माला चौबे, सुनील श्रीवास्तव, इरसान खान, मुन्ना हाशमी, गोलू केसरी, विवेक नागर, रोहित चंद्रवंशी, अमन खान, आनंद विश्वकर्मा, अनिल, अजीत व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Translate »