मेरठ तीन रनों से जीत के साथ अगले चक्र में

चंडीगढ़ पंजाब और गोरखपुर के बीच मैच कल

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कस्बे में चल रहे चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर 22 वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवां लीग मैच सोमवार को मेरठ व मुगलसराय रेलवे के बीच खेला गया। मेरठ टीम के कैप्टन तनुज त्रिपाठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 142 रन बनाए। मेरठ टीम से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज तनुज त्रिपाठी ने 56 गेंद पर सात चौके, एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए और मैच के अंत तक नॉट आउट रहे। कुलदीप चौहान 35 गेंद पर सात चौकों की मदद से 47 रन, ऋषभ 15 गेंद पर 2 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। मुगलसराय टीम से गेंदबाजी

करते हुए गौरव व विनोद कुमार ने एक-एक विकेट, दीपक जायसवाल व अजमत अली ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी मुगलसराय की टीम ने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 139 रन ही बनाए। इस रोमांचक मैच को मेरठ ने 3 रनों से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मुगलसराय टीम से बल्लेबाजी करते हुए योगेश राना ने 37 गेंद पर 5 चौके की मदद से 43 रन, सचिन ने 36 गेंद पर तीन चौके, दो छक्के की मदद से 42 रन बनाए। मेरठ टीम से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप चौहान, अजय यादव, सोनू कुशवाहा ने दो-दो विकेट हासिल किए। ऋषभ व लईस ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिज्म चैंपियन सीमेंट के सौजन्य से अरुधेंद्र कुमार पटेल द्वारा कुलदीप चौहान को दिया गया। टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच मंगलवार को चंडीगढ़ पंजाब और गोरखपुर के बीच खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक अंपायर नारायण सोनी व खुर्शीद हाशमी रहे, कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग नीलेश विश्वकर्मा डिजिटल स्कोरिंग कासीम हाशमी ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता माला चौबे, सुनील श्रीवास्तव, इरसान खान, अमन खान, सुरेश सिंह, मुन्ना हाशमी, संतोष पटेल, गोलू केसरी, विवेक नागर, शाहरुख खान, सत्यप्रकाश केशरी, नीतीश पटेल, आनंद व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Translate »