विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा ग्राम पंचायत के शिव मंदिर परिसर में सोमवार को ग्राम समाधान दिवस का आयोजन धरती डोलवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि ‘प्रशासन जनता के द्वार’ ग्राम समाधान दिवस की मूल भावना है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रशासन जनता से जुड़े और उनके समस्याओं का समाधान करें। यह योजना उसी संकल्पना को क्रियान्वित करती है। ग्राम स्तर के अधिकांश समस्याएं राजस्व पुलिस और पंचायती राज विभाग से संबंधित होती है।
इन सभी विभागों के अधिकारी सोमवार को ग्राम पंचायत में एक जगह उपस्थित रहते हैं और जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं , जिससे उनका धन और समय दोनों बचता है । लेकिन कुछ जिम्मेदार नहीं पहुंच रहे सिर्फ लेखपाल ही पहुंचे जनता के द्वारा विभिन्न समस्याओं को सुना गया और मौके पर कुछ समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। समाधान दिवस में धरती डोलवा के एक किसान ने पीएम किसान योजना के बारे में आवेदन दिया जिसमें लेखपाल खरपतू मौर्या से जानकारी ली वही लेखपाल ने कहां की ग्राम समाधान दिवस पर ग्राम प्रशासन के सभी उत्तरदायी अधिकारी एक साथ उपलब्ध रहते हैं और कई तरह के जरूरत मंदो को प्रमाण पत्र भी देते हैं । ग्राम समाधान दिवस से पारदर्शिता में वृद्धि होगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी और शासन की योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचेगी लेकिन समाधान दिवस को मजाक बनाया जा रहा है अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए क्यों नहीं पहुंच रहे अधिकारी समाधान दिवस में मौके पे लेखपाल खरपतू मौर्या ,पंचायत सहायक मंजेश पासवान,सफाई कर्मचारी अवधेश कुमार, वार्ड सदस्य नरेश, छोटे लाल, अमेरिका, पिंटू, अजय, नंदकिशोर, दिपक गुप्ता कुछ ग्रामीण लोग ही उपस्थित रहे!