
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर चलाए गए अपराधियो के धर पकड़ अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने सोमवार सुबह नकटू वन बैरियर के पास संदिग्ध लोगों की चेकिंग के दौरान दो लोगों को तीन किलो पचास ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह मय हमराह हे. का.प्रो.अमिताभ चंद, का.पुरुषोत्तम कुमार, अनूप सिंह, धीरज पटेल

मुखबिर की सूचना पर सदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच बबलू उर्फ नोएडा पुत्र स्व०रामलाल बैगा और रामल्लू पुत्र सुखदेव दोनों निवासी ग्राम डोडहर टोला बेलहवा के झोले की जामा तलाशी में एक के पास एक किलो छह सौ ग्राम तथा रामलल्लू पुत्र सुखदेव के पास एक किलो चार सौ पच्चास ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को थाने लाकर 8/20 एनडीपीएस एक्ट की करवाई कर सम्बन्धित न्यायालय के लिए दोनों का चालान कर दिया। वहीं पुलिस के अनुसार रविवार को भी सूचना पर डोडहर निवासी अनिल कुमार पाल पुत्र दयाराम पाल के पास से डोडहर टावर के पास जर्किन में बेचने की नियत से ले जाई जा रही महुआ की 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में चालान कर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal