चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंकों व संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहनों की जा रही चेकिंग

बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व अलार्म की भी परखी गई व्यवस्था
आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति कराया गया आश्वस्त

बैंक ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद में स्थित बैंकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आस-पास

सघन चेकिंग की गई। थाना व चौकी प्रभारियों सहित चेकिंग हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों,

सर्राफा बाजार व उसके आस-पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक प्रबंधकों से वार्ता की गयी तथा आपातकालीन सुरक्षा उपकरणों की चेकिंग तथा बैंकों में लगे

सीसीटीवी कैमरों व अलार्म की भी परखी व्यवस्था गई। अनावश्यक रुप में घूमने वाले व्यक्तियों को आवश्यक हिदायत दी गयी । इस दौरान बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को पुलिस द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal