चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- गुरूवार को ग्राम वासी सेवा आश्रम चोपन में एकल विद्यालय परिवार की तरफ से स्वामी विवेकानंद जी की 160 वीं जयंती बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई गई । सर्वप्रथम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह एवं मुख्य वक्ता विंध्याचल मंडल प्रभारी ज्यूतनारायण जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

एकल परिवार के आचार्य एवं बहने सभी ने श्रद्धा पूर्वक स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का पूरा जीवन भारतीय संस्कृति परंपरा एवं गौरवशाली इतिहास पर गर्व करने की प्रेरणा देता है उन्होंने अमेरिका के शिकागो शहर में जाकर भारतीय संस्कृति और यहां के ज्ञान का परचम लहराया आज उन्हें नमन करते

हुए हम पुनः गौरवशाली भारत की कामना करते हैं। विवेकानंद जयंती पर मुख्य वक्ता के रूप में भाग प्रमुख विंध्याचल मंडल ज्यूतनारायण जी ने एकल विद्यालय परिवार के लक्ष्य एवं कार्य को विवेकानंद जी का सपना बताया और उनसे प्रेरणा लेकर गांव-गांव जन जागरण कर भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाना है । कार्यक्रम को पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने भी संबोधित कर स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बुद्धि नारायण अंचल अभियान प्रमुख सोनभद्र, ज्ञानचंद प्रशिक्षण प्रमुख सोनभद्र, चोपन मण्डल आई टी प्रमुख विकास सिंह छोटकु, परविंदर, इंद्रदेव, संजय, शंभूनाथ गुप्ता, पूजा, रीता, मीना, उर्मिला एवं अमरावती आचार्य सहित सैकड़ों आचार्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ज्ञानचंद जिला प्रशिक्षण प्रमुख ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal