राष्ट्रीय मानवाधिकार फोरम कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

मारकुंडी ग्राम सभा की ज्वलंत समास्याओं पर उठी आवाज़।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। राष्ट्रीय मानवाधिकार फोरम कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक शीतला मंदिर के प्रांगण में डाक्टर भुआल शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने मारकुंडी ग्राम सभा एवं मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से जिला जेल सम्पर्क मार्ग और घाघर नदी पर

बना जर्जर पुलिया समेत अन्य समास्याओं पर विचार विमर्श किया गया।इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि मारकुंडी ग्राम सभा पनिका बस्ती का सम्पूर्ण घरों का गंदा पानी मारकुंडी मुख्य मार्ग के सड़कों पर वर्षों से बहाये जाने से सम्पुर्ण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया। जिससे आये दिन पैदल दो पहिया

वाहन साईकिल सवार छोटे बड़े बुजुर्ग महिला पुरुष बच्चे गिर कर चोटिल होते रहते हैं।जल जमाव से बड़े छोटे वाहनों के लिए भी खतरा बढ़ गया है जबकि इसी रास्ते से जेल कारागार के वाहनों का आवागमन होता है।जब कि ग्रामीणों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत प्रधान एवं सचिव को भी अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई। उक्त बैठक में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष बबलू जयसवाल, विवेक कुमार चौहान जिला उपाध्यक्ष डाक्टर जितेन्द्र पाल, शानू मनोज राजेश‌ इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »