श्रीकांत राय प्रभारी निरीक्षक दुद्धी,क्राइम ब्रांच एवं थाना विंढमगंज ने अंतरप्रान्तीय शातिर मोटर साइकिल चोर एवं नकबजन को किया  गिरफ्तार

सोनभद्र।श्रीकांत राय प्रभारी निरीक्षक दुद्धी,क्राइम ब्रांच एवं थाना विंढमगंज ने अंतरप्रान्तीय शातिर मोटर साइकिल चोर एवं नकबजन को किया  गिरफ्तार।क्राइम ब्रान्च सोनभद्र, थाना दुद्धी व थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा अंतरप्रान्तीय शातिर मोटर साइकिल चोर एवं नकबजन को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व चोरी का सामान अनुमानित कीमत 05 लाख 50 हजार रुपये बरामद।

  बताते चले कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.01.2023 को क्राइम ब्रान्च सोनभद्र, थाना दुद्धी व थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना दुद्धी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-04/23 धारा 457,380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-133/22 धारा 457, 380 भादवि, मु0अ0सं0-05./23 धारा 411, 414 भादवि व थाना विण्ढमगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-04/23 धारा 457, 380 तथा थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 102/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण व 01 नफर अभियुक्ता को ग्राम बीड़र थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व चोरी का सामान भी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना दुद्धी पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अन्तरप्रान्तीय चोर हैं जिनका मुख्य पेशा चोरी है । चोरी का मास्टर माइण्ड मुख्य अभियुक्त जादूगर के नाम से प्रसिद्ध है । जादूगर पूर्व में भी जनपद सोनभद्र, छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड से जेल जा चुका है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. जादूगर उर्फ बमबम उर्फ सुरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 नन्दलाल, निवासी बीड़र, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
2. प्रीती पत्नी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ बमबम उर्फ जादूगर, निवासिनी बीड़र, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3. जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र संजय कुमार गुप्ता, निवासी बैलिया, थाना घुरकी, जनपद गढ़वा झारखण्ड ।
4.  दीपू पुत्र संजय कुमार गुप्ता, निवासी बैलिया, थाना घुरकी , जनपद गढ़वा झारखण्ड ।

*बरामदगी का विवरणः-*
01. चार अदद मोटर साइकिल ।
02. दो अदद चोरी का लैपटॉप ।
03. एक अदद प्रिन्टर ।
04. दो अदद लिमिनेशन मशीन ।
05. दो अदद बैट्री ।
06. दो अदद इन्वर्टर ।
07. एक अदद स्टेपलाइजर ।
08. दो अदद एण्ड्राइड मोबाइल फोन।
09. 16 अदद की-पैड मोबाइल फोन ।

*गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2. निरीक्षक साजिद सिद्दकी, प्रभारी सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र ।
3. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
4. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
5. उ0नि0 गोपाल जी, मुख्य आरक्षी संतोष यादव, मुख्य आरक्षी अजीत राय थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
6. उ0नि0 इनामुल हक खां, उ0नि0 संजय सिंह, उ0नि0 तेजबहादुर राय, उ0नि0 दिग्विजय सिंह, हे0का0 संजय यादव, हे0का0 श्रीनाथ शर्मा, का0 विवेक सिंह, का0 मनीष कुमार यादव, म0का0 संयोगिता गोंड़ थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
7. हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
8. हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।

Translate »