संजय द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव
लखनऊ l प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने छात्र व छात्राओं से कहा है कि मन लगातार और पूरी मेहनत से परीक्षाओं की तैयारी करें तथा अच्छे अंक प्राप्त करें । उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओ को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई है। परीक्षाओ के समय नियमित रूप से मानिटरिंग की जाएगी।
लखनऊ l16 फरवरी से 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित
58,67,329 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में होगें शामिल
10वीं के 31,16,458, 12वीं के 27,50,871 छात्र रजिस्टर्ड
12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा दो फेज में आयोजित किए जाएंगे.
12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से 28 जनवरी तक
दूसरा फेज 29 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होगी
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने दी जानकारी.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal