सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर सीएसआर बालिका सशक्तीकरण अभियान पुनश्चर्या कार्यशाला के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने एवं उनसे चर्चा करने हेतु श्री प्रवीण सक्सेना, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) एवं श्री एमवीआर रेड्डी, कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा, सतत विकास, पर्यावरण एवं राख प्रबंधन) एनटीपीसी सिंगरौली पधारे। अतिथिगण के साथ शीतकालीन बालिका सशक्तीकरण अभियान-2022-23 पुनश्चर्या कार्यशाला बैच की बालिकाओं के साथ इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया। इस इंटरैक्टिव सत्र एवं बालिकाओं के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्री प्रवीण सक्सेना, श्री एमवीआर रेड्डी, श्री बसुराज गोस्वामी एवं जेम बालिकाओं द्वारा केक काटा गया। इस अवसर पर श्री प्रवीण सक्सेना एवं श्री एमवीआर रेड्डी का यूनियन एवं एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा सीएसआर के तहत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन सत्र के तहत 3 जनवरी से 10 जनवरी-2023 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान पुनश्चर्या कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
श्री बसुराज गोस्वामी ने अपने स्वागत भाषण में श्री प्रवीण सक्सेना, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र),श्री एमवीआर रेड्डी, कार्यकारी निदेशक एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों द्वारा बालिका सशक्तीकरण अभियान -2022-23 कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने एवं बालिकाओं को आशीर्वचन प्रदान करने हेतु इंटरैक्टिव सत्र में पधारने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया ।
श्री प्रवीण सक्सेना, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) ने अपने संबोधन में एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित बालिका सशक्तीकरण अभियान -2022-23 पुनश्चर्या कार्यशाला की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली इस बालिका सशक्तीकरण अभियान के माध्यम से ग्रामीण बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए महान कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं विशेषकर ग्रामीण बालिकाओं का आत्मविश्वास से भरपूर होना बहुत जरूरी है एवं उन्हे गर्व है कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा जेम प्रोग्राम के तहत बालिकाओं को आत्मविश्वास एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं।
श्री एमवीआर रेड्डी ने अपने संबोधन में एनटीपीसी की समग्र सुरक्षा संस्कृति पर जोर दिया एवं बालिकाओं को हमेशा अपनी सुरक्षा पहले सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।उन्होंने बालिकाओं की समग्र सुरक्षा हेतु उच्च श्रेणी की 24×7 सुरक्षा प्रदान करने के लिए एनटीपीसी सिंगरौली को भी बधाई दी।
श्री प्रवीण सक्सेना एवं श्री एमवीआर रेड्डी ने जेम प्रतिभागियों को पढ़ाई में सुविधा हेतु कॉम्पेक्ट सोलर चार्जेबल लैम्प भेंट किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा श्री चंदन कुमार, दृष्टिबधित भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान को उच्च गुणवत्तायुक्त ट्रैक सूट भेंट कर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व में भी एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा श्री चन्दन कुमार को विभिन्न सहायता प्रदान की जा चुकी है।
इस अवसर पर डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री बिभास घटक, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट, एफ़जीडी, एवं टीएस ), श्री ए के सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), एनटीपीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, जेम कोरडीनटोर्स, जेम रिफ्रेशर कोर्स की बालिकाएँ आदि उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम का समापन श्री बिजोय कुमार सिकदर (मानव संसाधन प्रमुख ) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन डा.ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर), सुश्री रिंकी गुप्ता,कार्यपालक(नैगम संचार) एवं उनकी कुशल टीम द्वारा किया गया।