24,36 लाख की लागत अत्यंत योष्ठी भूमि का सौगात मिला प्रदेश सरकार से।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन स्थित घाघर नदी के समीप सोमवार को 24,36 लाख की लागत का समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ व्दारा अत्यंत योष्ठी भूमि स्थल का विधिविधान हवन पूजन के साथ शिलान्यास किया गया। प्राप्त समाचार के
अनुसार सोमवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री सलखन घाघर नदी के समीप आगमन पर ग्रामीण महिला पुरुष बच्चों समेत प्रतिमा देवी प्रधान सलखन के अध्यक्षता में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ का जोरदार स्वागत करते हुए फुल मालाओं से सम्मानित किया गया। रंगमंच के
माध्यम से समाज कल्याण राज्य मंत्री ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को और उनकी उपलब्धियों बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की ग्रामीण अंचलों की समस्याओं को देखते हुए प्रदेश के हर ग्राम सभाओं में एक अंत्येष्टि भूमि स्थल की स्वीकृति दे दिया है। जिससे ग्रामीण अंचलों के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके पश्चात उन्होंने ने अत्यंत योष्ठी
भूमि स्थल का विधी विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात अंत्येष्टि स्थल का अपने करकमलों द्वारा शिलान्यास किया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अरविंद सिंह गौड़ प्रधान प्रतिनिधि सलखन, श्याम नारायण सिंह गौड़ प्रधान बेलछ उमेश कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी,अजय कुमार सचिव ,पारस नाथ भारती , शिवमंगल धोबी जिला पंचायत सदस्य सलखन, शिवेंद्र सिंह प्रधान मीतापुर , डाक्टर खुर्शीद , मोहन कुशवाहा, गणेश जयसवाल ओमप्रकाश,सुधीर चौबे, इत्यादि लोग उपस्थित थे। सम्पुर्ण कार्यक्रम का संचालन कुशल ढंग से विकास चौबे ने किया।