ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत निवासी सन क्लब सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार जयसवाल के पिता भरत लाल जायसवाल का निधन आज सुबह लगभग 7बजे हार्ड अटैक होने के कारण हो गई जैसे ही मृत्यु की सूचना स्थानीय जनों समेत क्लब को हुई, शोक की लहर दौड़ गई । सोसायटी के द्वारा हनुमान मंदिर पर मृत आत्मा की शांति हेतु एक शोक सभा की बैठक की गई। बैठक में क्लब के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा की क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार जयसवाल के पिता मृतक भरत लाल जायसवाल काफी मिलनसार व प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे इनका स्थानीय समाज में लोगों के प्रति काफी मेल मिलाप रहा करता था ये छठ पूजा के पावन पर्व पर व्रत करने वाली माताओं के लिए नया चावल का वितरण निशुल्क किया करते थे साथ ही साथ भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के भी सदस्य थे आज हम सबके बीच नहीं रहे। हम सभी क्लब के एकत्रित पदाधिकारी व सदस्यगण मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखेंगे ताकि मृत आत्मा को शांति के साथ साथ परिवार जनों को ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर रमेश चंद्र एडवोकेट, संजय कुमार गुप्ता, उदय कुमार जायसवाल, सुमन कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, नंदकिशोर गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र जायसवाल, राजेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, विकास जायसवाल, आनंद कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार केसरी, महेंद्र गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal