सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक जिला कार्यालय भाजपा पर सम्पन्न हुयी जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर/सोनभद्र चेयरमैन लोकनारायण सिंह मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्यअतिथि लोकनारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, रामेश्वर राय ने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प
अर्पित कर किया। बैठक मे आगामी सहकारी समिती के चुनाव पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सहकारिता मे जन जन की सहभागिता से जन आन्दोलन खडा करना है, सहकारिता का क्षेत्र व्यापक है और
सहकारिता में जन भागीदारी के द्वारा जन जन की आत्मनिर्भरता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार रुप दिया जा सकता है, मोदी जी गांव व किसान की समृद्धि से समृद्धशाली भारत निर्माण के संकल्प को पूर्ण करने के लिए सतत कार्य कर रहे है, और सहकारिता इस संकल्प की सिद्धी मे सहायक सिद्ध हो सकता है, हमे इसी उद्देश्य से सहकारिता को जन सरोकार व जन सहभागिता से जोडना है, भाजपा कार्यकर्ता सहकारिता के क्षेत्र मे कठोर परिश्रम के साथ जुडकर काम करें निश्चित रुप से सहकारिता के क्षेत्र मे भाजपा को सफलता हासिल होगी। बैठक में स्वागत करते हुए सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामेश्वर राय ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में हम सभी पार्टी कार्यकर्ता भाजपा संगठन एवं सरकार की मंशा अनुसार जुडकर कार्य करने के लिए संकल्पित है सहकारिता के क्षेत्र में लोगो एकजुट कर जमीनी स्तर पर उतारने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि मोदी सरकार सहकारिता क्षेत्र के जरीए देश के किसान कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं सशक्तिकरण पर कार्य कर रही है यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार समृद्धि के मूल मंत्र के साथ सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बना रही है। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता के क्षेत्र मे काम करने वाले पार्टी के कार्यकर्ता एवं विभिन्न क्षेत्र के लोगो को जिला स्तर एवं मण्डल स्तर पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ का अतिशीघ्र गठन करने को कहा । बैठक मे मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम, ओमप्रकाश दूबे, अशोक मौर्य, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, अमरनाथ पटेल, कृष्णमुरारी गुप्ता, जीत सिंह खरवार, जिला मंत्री संतोश शुक्ला, शंम्भूनारायण सिंह, गुडिया वर्मा, दिलिप पाण्डेय, अनूप तिवारी, विशाल गुप्ता सहित सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी सहकारिता के निर्वाचित प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।