परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया चुर्क रोडवेज परिसर का निरीक्षण
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। शनिवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा चुर्क नगर वासियों के आग्रह पर चुर्क रोड रोडवेज परिसर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ओम प्रकाश यादव जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा के नेतृत्व में चुर्क नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुर्क रोडवेज परिसर के जीर्णोद्धार एवं आसपास के हटाए गए रोडवेज परिसर के आसपास की दुकानों को संचालित करने हेतु एक ज्ञापन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को दिया गया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री जी से बताया गया कि चुर्क में लम्बे समय से परिवहन निगम की बस न चलने से यहां रोडवेज का भवन भी खण्डहर

अवस्था में पहुंच गया है यह रोडवेज परिसर जबसे फैक्ट्री बंद हो गई है तब से खंडहर के रूप में तब्दील हो चुका है गाड़ियों का संचालन भी बंद हो गया था माननीय सदर विधायक भूपेश चौबे के आग्रह पर कुछ गाड़ियों का संचालन सुबह के वक्त किया जा रहा है परंतु शांयकाल वापसी के लिए कोई गाड़ी नहीं संचालित की जा रही है जबकि चुर्क में इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज पुलिस लाइन सभी कुछ संचालित है रोडवेज के संचालन ना होने से इन सभी जगहों पर आने जाने वालों के लिए बेहद परेशानी होती है उन सभी के आग्रह पर माननीय परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया के सामने बताया कि जल्द ही यहां अत्याधुनिक बस डिपो का निर्माण होगा और राजधानी तक जाने वाली बसों
को यहां से होकर जाने के लिए आदेशित भी किया जाएगा । परिवहन मंत्री ने कहा अब यहां के लोगों को यात्रा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा तथा परिवहन विभाग के कर्मचारी भी जल्द ही यहां बैठने लगेगा। आपको बतादें कि लम्बे समय से परिवहन विभाग व नगर पंचायत चुर्क-घुरमा के बीच जमीन विवाद चल रहा था, हाल ही में आधे-आधे जमीन बटवारे को लेकर समझौता हुआ है अब जब मंत्री का दौरा हो गया तो माना जा रहा है कि थोड़ी बहुत आ रही अड़चने जल्द समाप्त हो जाएगी और चुर्क में भव्य अत्याधुनिक बस डिपो बनने के साथ बसों का संचालन भी शुरू होगा। इस दौरान ओम प्रकाश यादव, पवन गर्ग, राजन सिंह, शिव कुमार सिंह, सूबेदार सिंह, विनोद मोदनवाल, हौसला पांडे, निर्मल, शत्रुघ्न शर्मा, जयराम वर्मा, प्रशांत सिंह, गुल्लू सरदार, सूरज चंद्रवंशी आदि सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal