विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। दुद्धी तहसील क्षेत्र में कार्यरत 10 राजस्व लेखपालों ने गुरुवार को ब्लड बैंक पहुँच कर रक्तदान किया,जिसकी प्रबुद्ध जनों ने भूरी प्रसंशा की।
तहसील क्षेत्र में गंभीर बीमारियों (एनीमिया) से जूझ रहे मरीजों को जिनको हर महीने ब्लड की आवश्यकता पड़ती है और

ब्लड के सहारे ही उनका जीवन चलता है ऐसे मरीजों के लिए तहसील में तैनात लेखपालों ने आज रक्तदान कर आमजनों से अपील किया कि रक्तदान करके बने महान ! आपका एक यूनिट रक्तदान किसी की जान बचा सकती है। रक्तदान करने से सदैव दूसरों को मदद मिलता है और एक दूसरे का रक्त जरूरतमंद के काम आता है। आज इसी क्रम में विमलेश

श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी युवा लेखपाल जनों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अपना रक्तदान किया |रक्तदान कर उन्होंने बताया कि एनीमिया जैसे एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए हम सभी रक्तदान कर रहे हैं जिन्हें दुद्धी अस्पताल से प्रत्येक महीने रक्त चढ़ाया जाता है और उन्हें रक्त की पूर्ण आवश्यकता होती है। ऐसी गंभीर बिमारियों से पीड़ित

लोगों को रक्त नहीं मिलेगा तो उनकी हालत खराब हो सकती है ।और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इस स्थिति को देखते हुए हम सभी राजस्व लेखपालो ने एक साथ आज रक्तदान किया एवं हम सभी को बहुत ही खुशी की आंतरिक अनुभूति महसूस हो रही हैं । और सभी से हम लोग


अपील करते हैं कि आप भी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करें। इस मौके पर लेखपाल प्रवीण सिंह, वर्षा वर्मा, फिरदोश कौसर, संतोष कुमार, संतोष यादव ,अमरजीत, रंजय कुमार ,कुंदन ,चंद्रप्रकाश आदि राजस्व लेखपाल बंधुओं ने अपना रक्तदान कर मिशाल पेश किया। बता दे कि कुछ दिन पहले समर्पित ट्रस्ट द्वारा रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal