सर्वेश कुमार/संजय सिंह
चुर्क- सोनभद्र। लोढ़ी टोल प्लाजा के पास बस कंडक्टर से ৪0 हजार रुपये की लूट के आरोप में पुलिस ने बुधवार की रात्रि 8 बजे बरैला महादेिव मंदिर जैत के पास फरार 25 हजार रुपए इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त घटना का प्रमुख आरोपित है। इस मामले में अब सभी 13 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं सीओ सिटी राहुल पांडेय ने आज राबर्ट्सगंज कोतवाली परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कोतवाली पुलिस जैत स्थित बरैला महादेव मंदिर के पास से से 80 हजार रुपये की लूट का फरार

अभियुक्त ललई पुत्र रामसेवक निवासी गुरमुरा हाल पता घसिया बस्ती रौप को गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) राहुल पांडेय ने बताया कि लूट करने वालों ने घटना को अंजाम देने के लिए योजना तैयार की थी एक युवक महिला बनता था। वह महिला का ड्रेस पहन कर उधर से गुजरने वालों को टार्च दिखाता था। जो उसके जाल में फंसा उसे वह झाड़ी में ले जाता था। इसके बाद उसके अन्य साथी ग्रामीण के रूप में वहां पहुंचकर संबंधित को धमकाते थे, फिर लूट करते थे। उन्होंने बताया कि घसिया बस्ती के कुछ लोगों का लूट करने का गिरोह है अब गिरफ्तार सभी 13 नामजद अभियुक्तों पर लूट के मामले में गैंगस्टर लगाया गया पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25हजार रुपए के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्र, थाना रॉबर्ट्सगंज निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी टीम, उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी चौकी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अतुल सिंह, का0 सतीश कुमार सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया,का0 अजीत कुमार यादव एसओजी/स्वाट टीम आरक्षी रमेश गौंड़, आरक्षी आशीष कुमार, थाना रॉबर्ट्सगंज शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal