संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। संदिग्ध परिस्थितियों में जान गंवा चुके सोनभद्र पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी गोरखनाथ को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा अंतिम विदाई दी गई पुलिस अधीक्षक डा.

यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल गोरखनाथ के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। पार्थिव शरीर को सलामी देने के बाद उनके स्वजनों को सौंप दिया गया है। गोरखनाथ मूल रूप से ग्राम कुन्डेसर थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर के निवासी थे

और वर्तमान में सोनभद्र पुलिस लाइन में तैनात थे। तथा मेस संचालन का कार्य कर रहे थे पुलिस लाइन से 1 किलोमीटर दूर सड़क किनारे गिरे पड़े थे स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना चौकी प्रभारी चुर्क को दिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी चुर्क आशीष कुमार सिंह वहां पहुंचकर उनको उठाकर तुरंत जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया स्वजन पार्थिव शरीर को लेकर इनके पैतृक गांव रवाना हो गए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal