सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय पर मंगलवार को सेन्सरयुक्त हेलमेट का अविष्कार करने वाले मधुपुर, के होनहार 11वीं के छात्र इन्द्रेश कुमार पुत्र राम अवतार को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम

विश्वकर्मा व डॉ लोकपति सिंह पटेल द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट द्वारा इस होनहार छात्र को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य बालक के मनोबल को बढ़ाना था। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने इस होनहार छात्र के कौशल को और अधिक प्रोत्साहित करने हेतु लोगों से अपील की है। बताते चलें कि इस छात्र ने एक अद्भुत अविष्कार किया है, जो व्यक्ति नशे में होकर दो पहिया वाहन चलाने की कोशिश करेगा तो बाइक स्टार्ट नही होगी। बिना हेलमेट पहने भी बाइक स्टार्ट नहीं होगी। जिससे यह फायदा होगा कि प्रतिदिन होने वाले दुर्घटनाओं से निजात मिल सकेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव डॉ दिनेश कुमार प्रजापति तथा महिला मंच की जिला सचिव राधिका यादव, शिव नरायन सिंह चौहान, राजेन्द्र भारती, मुनीर अहमद, रमजान, अमजद अली तथा बच्चे मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal