
वाराणसी, 3 जनवरी। ’प्लेयर ऑफ द मैच’ अमित मिश्र के हरफनमौला प्रदर्शन (55 रन, 44 गेंद, सात चौके और 3/14) के सहारे गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने मंगलवार को यहां डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम ग्राउंड पर गर्दे एकादश को 87 रनों के बड़े अंतर से हराकर आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता के ग्रुप बी मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 164 रन बनाए, जो प्रतियोगिता के मौजूदा संस्करण में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर था। अमित के अर्धशतकीय प्रहार के अलावा, सोनू ने नाबाद 20 (13 गेंद, एक चौका) और पुरुषोत्तम ने 16 रनों (17 गेंद, दो चौके) का अंशदान किया। घनश्याम राय और वरुण उपाध्याय ने आपस में चार विकेट बांटे। अभिषेक, रवीश, शशांक और अखिलेश को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जवाब में विपक्ष की सधी और सटीक गेंदबाजी के आगे गर्दे एकादश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट की क्षति पर 77 रन ही बना सकी। इसमें सर्वाधिक अंशदान श्रीमान अतिरिक्त (26) का रहा। घनश्याम (23 रन) और सौरभ यादव (15 रन) को छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सका और कोई भी बल्लेबाज चौके का दर्शन नहीं करा सका। अमित ने बल्लेबाजी के बाद गेंद से भी कमाल करते हुए जहां तीन विकेट निकाले वहीं रवि, विकास और नीरज को एक-एक सफलता मिली। आरपी गुप्त और चंद्रप्रकाश ने इस मैच में अम्पायरिंग की जबकि अनिल यादव स्कोरर रहे। लीग दौर के अंतिम मुकाबले में बुधवार को गत चैंपियन पराड़कर एकादश व हृदय प्रकाश एकादश की टीमें आमने-सामने होंगी। संकल्प ट्यूटोरियल्स के प्रबंध निदेशक अशोक चौरसिया इस मैच के मुख्य अतिथि होंगे। ग्रुप ए के इस मैच की विजेता टीम पांच जनवरी को फाइनल में ईश्वरदेव मिश्र एकादश से खेलेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal