
संवाददाता –संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड निवासी शोभनाथ से शनिवार की शाम तीन बाइक सवार युवकों ने कट्टे के बल पर लाखों रुपए नगद ,सोने की सिकड़ी,अंगूठी,मोबाइल की लूट की और फायरिंग कर फरार हो गए शोभनाथ ने बताया कि वह रोज की भांति नगरपंचायत के वार्ड नम्बर एक मे उनकी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है वह दुकान बंद कर बाजार में सब्जी लेकर घर जा रहे थे तभी पिछे से तीन बाइक सवार बदमाश जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढक रखा था बाइक खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर पहले फायरिंग किया। उसके उपरांत तीन लोगों ने घेर लिया उसमे से एक ने बंदूक दिखाकर पैसा लुटा और फायरिंग की औऱ भाग गए घटना की जानकारी मिलते ही चुर्क नगर में हड़कंप मच गया तथा चुर्क चौकी इंचार्ज आशिष कुमार सिंह मौके पर पहुचे मौके से कारतूस का खोखा बरामद किया लुट की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय तथा कोतवाल बाल मुकुंद मिश्रा भी मौके पर पहुंचे पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal