गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित बी एस एन टावर के समीप संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र मारकुंडी के

बच्चों ने सन् 2022 को अल विदा के नव वर्ष के शुभ आगमन के उपलक्ष में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के सभी बच्चों ने केक काट कर नव वर्ष की सभी को बधाई दी। उक्त अवसर पर कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के प्रबंधक मीनू चौवे ने

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हुए बंधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अंकित सर ,मीना दामयंती, रिंकू,बंदना , साक्षी, प्रिया ,रंजना नारायणी सरिता प्रियंका करण,अग्रहरि संध्या इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal