ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र स्थित भारतीय इंटरमीडिएट खेल मैदान में फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी बसपा नेता संजय गोंड व विशिष्ट अतिथि राम विचार गौतम उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के

खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और खिलाड़ियों को अच्छा खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। समाजसेवी संजय गोंड ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है। साथ ही कमेटी को नगद राशि उपहार स्वरूप दिया बता दें कि फाइनल

मैच सुपर स्टार विंढमगंज और केसीसी कोन के बीच खेला गया। जिसमें विंढमगंज की टीम विजयी रही। स्पॉन्सर अभिषेक जायसवाल (मिस्टर नॉर्थ इंडिया) के पिता अरविन्द जायसवाल ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को

नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट का आयोजन कार्यक्रम में अध्यक्ष डबल्यू गुप्ता, अशवनी जायसवाल, बीजेपी युवा मोर्चा मनीष मद्धेशिया, राजन मद्धेशिया, शिवम गुप्ता , प्रिंस वर्मा ,अभिषेक जयसवाल ,अरविंद जयसवाल, राजेश रावत, वनवारी यादव, नन्दकिशोर गुप्ता संग भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal