मानस पाठ का छठा दिन:
भगवती सीता के हरण की सूचना श्रीराम को जटायु ने दी—
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। नगर स्थित आरटीएस क्लब मैदान में चल रहे श्रीरामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ के छठे दिन प्रातः की मंगला आरती समिति के सतपाल जैन सुशील पाठक,अजय शुक्ला राकेश त्रिपाठी सहित अन्य भक्तों ने भव्यता के साथ की। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया फिर छठे दिन का मानस पाठ प्रारंभ हुआ। कथा प्रसंग पर चर्चा करते हुए मुख्य व्यास सूर्य लाल मिश्र ने जयंत की कुटिलता और फल प्राप्ति, अत्री मिलन एवं स्तुति, सीता अनसूया मिलन और सीता जी को अनसूया जी का पतिव्रत धर्म कहना, श्रीराम के आगे प्रस्थान विराट बध और राक्षस वध की प्रतिज्ञा करना, स्वर्ण मृग मरीचिका का मारा जाना, सीता हरण और सीता जटायु रावण युद्ध श्रीराम का विलाप जटायु प्रसंग, सबरी पर कृपा, नारद राम संवाद आदि विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि-” रामचरितमानस का एक-एक दोहा, चौपाई, छंद मंत्र है और प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म, जाति, संप्रदाय का हो इसका पाठ करना चाहिए इससे उसे भवसागर से मुक्ति प्राप्त हो सकती है। श्रीराम के श्रीमुख से आज पशु- पक्षी, पेड़- पौधे अपनी प्रशंसा सुनकर हर्षित हो रहे हैं, श्रीराम के विलाप से ऐसा प्रगट हो रहा है कि मानो कोई महावीर ही और अत्यंत कामी पुरुष पत्नी की खोज में जंगल- जंगल भटक रहा हो। मंच संचालन संतोष कुमार द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के सतपाल जैन, सुशील पाठक, अमरनाथ शुक्ला, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा, धर्मवीर तिवारी अमरेश पटेल, नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, इंद्रदेव सिंह, किशोर केडिया, दीपक कुमार केसरवानी, संतोष पटेल, टीटू मेहता, प्रदीप जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal