सोनभद्र।शक्तिनगर पुलिस ने खड़िया मे कोल हैन्डलिंग प्लान्ट (सी.एच.पी.) मे कार्य करने वाली कम्पनी स्टार ओ एण्ड एम ग्रुप के पेटी कान्ट्रैक्टर एवं उनके सहयोगियो के विरुद्ध की कार्यवाही।पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र डॉक्टर यशबीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा गरीबो एवं मजदूरो को डरा धमकाकर आर्थिक शोषण करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के कुशल निर्देशन मे एवं प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे एन.सी.एल. खड़िया मे कोल हैन्डलिंग प्लान्ट (सी.एच.पी.) मे कार्य करने वाली कम्पनी स्टार ओ एण्ड एम ग्रुप के पेटी कान्ट्रैक्टर एवं उनके सहयोगियो के विरुद्ध सोशित/ पीड़ित मजदूरो के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 27.12.2022 को थाना शक्तिनगर मे पंजीकृत मु.अ.सं. 197/2022 धारा 386, 506 भा0दं0वि0 का मुकदमा कम्पनी के पेटी कान्ट्रैक्टर राहुल सिंह व उनके दो अन्य सहयोगियो के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था, उपरोक्त मुकदमे मे वांछित अभियुक्तगण (1) मुकेश चटर्जी पुत्र श्री देवदास चटर्जी निवासी ग्राम पाथुरिया, थाना जरीडीह, जिला बोकारो झारखण्ड हाल पता सी-39 एन.सी.एल. खड़िया कालोनी, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 28 वर्ष एवं (2) नितीश कुमार तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी निवासी बक्शर मुफ्फशील जिला बक्सर बिहार हाल पता सी-39 खडिया कालोनी, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.12.2022 को समय 14.10 बजे ऊर्जा गेट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण की निशानदेही पर एन.सी.एल. खडिया स्थित कम्पनी के कार्यालय से मजदूरो के वेतन से पैसा निकाले जाने मे उपयोग किये जाने वाले उपकरणों एवं अन्य वस्तुओ को बरामद किया गया है। आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
नाम पता अभियुक्तगणः- (1) मुकेश चटर्जी पुत्र श्री देवदास चटर्जी निवासी ग्राम पाथुरिया, थाना जरीडीह, जिला बोकारो झारखण्ड हाल पता सी-39 एन.सी.एल. खड़िया कालोनी, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 28 वर्ष
(2) नितीश कुमार तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी निवासी बक्शर मुफ्फशील जिला बक्सर बिहार हाल पता सी-39 खडिया कालोनी, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष
गिरफ्तारी / बरामदगी की टीमः- व0उ0नि0 राजेश कुमार यादव, हे0का0 हरेन्द्र यादव, हे0का0 इमरान आलम, का0 जय प्रकाश यादव, का0 आदर्श शुक्ला
बरामदगी का विवरणः-(1) एक सी.पी.यू. (2) मानीटर, की बोर्ड, माउस व वायर (3) थम्ब इम्प्रेशन मशीन, (4) कैल्कूलेटर (5) स्टैम्प पैड (6) एक अदद रजिस्टर (7) दो अदद मोबाईल फोन