
थाना प्रभारी नागेश सिंह का स्वागत करते उर्जान्चल जन कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं जन समस्या से अवगत कराते के सी जैन
अनपरा।नवागत थाना प्रभारी अनपरा नागेश सिंह की उर्जान्चल जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर साल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया।उन्हें अनपरा के समस्याओं से अवगत करा निदान करने की मांग की।उर्जान्चल जन कल्याण समिति के महामंत्री के सी जैन ने नवागत थानाध्यक्ष से पदाधिकारियों को परिचय कराया।तत्पश्चात अनपरा मे ट्रैफिक,पर्यावरण जैसे गम्भीर समस्याओं से अवगत कराया और निजात दिलाने की मांग की। थाना प्रभारी नागेश सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी हम ट्रैफिक समस्या के दूर करने के लिये बेहतर कदम उठाकर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।इतना ही नही फरियादी को घर के पास ही न्याय मिल सके और अपराधियों को जेल, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कानून का पालन कर क्राइम कंट्रोल किया जाएगा। शासन की प्राथमिकताओं पर पुलिस काम करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उर्जान्चल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष आर डी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर चौकी प्रभारी रेनुसागर चंद्रभान सिंह उर्जान्चल जन कल्याण समिति के संरक्षक आर जी खंडेलवाल महामंत्री अतुल शाह उपाध्यक्ष जगदीश बैसवार,मिथलेश सिंह,पवन,सुरेश सिंह,कृष्णा सिंह ,परासी प्रधान मुकेश सत्यप्रकाश सिंह,धर्मेंद्र सिंह,एवं रणधीर सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal