रामगढ़ (सोनभद्र)। जनपद के पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौडीहा में शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे घर में ही समरसेबल का तार लगाते समय विद्युत स्पर्श आघात से चंदन (11) पुत्र पप्पू गुप्ता की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार घटना मृतक चंदन पप्पू गुप्ता का सबसे छोटा पुत्र था। वह शनिवार को समरसेबल में तार फसाने के लिए गया तभी वह करेंट की चपेट में आ गया। करेंट लगते ही स्वजन दौड़ पड़े और लकड़ी के सहारे उसे अलग किया। परिजन तत्काल उसे लेकर पीएचसी चतरा, तियरा ले आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव को
पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal