संजय सिंह /दिनेश गुप्ता
चुर्क सोनभद्र। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने चुर्क रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण स्थानीय लोगो ने अंडर ग्राउंड ब्रिज व जम्मूतवी एक्सप्रेस को रोकने की मांग से सम्बंधित ज्ञापन रेल महाप्रबंधक को सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर उत्तर मध्यम रेलवे के महाप्रबंधक सतीस कुमार व मण्डल रेल प्रबंधक मोहित चन्द्रा चुर्क रेलव स्टेशन पर
दो बज कर पाच मिनट पर चुर्क रेलवे स्टेशन पहुचे और प्लेटफार्म पर बने यात्री सेड,शौचालय, स्टेशन रूम का पूरी विभागीय टीम के साथ मिल कर निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद संबंधित कर्मियों को वहां पर दिखी कमियों को जल्द ही दूर करने का निर्देश दिया अपनी मांगों को लेकर पहुचे स्थानीय लोगो की समस्या सुनी स्थानीय लोगो ने कहा कि स्टेशन से सटे गांव के लोगो के बच्चे को पढ़ने जाने के लिए रेलवे लाइन पार
कर स्कूल जाने पर मजबूर है बच्चो के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं जब कि यहां पर ओवर ब्रिज की मांग यहा काफी दिनों से की जा रही हैं इस मामले में लोगों को केवल अश्वासन ही मिला है आज तक काम नही हुआ पहले यहा मुरी एक्सप्रेस का ठहराव होता था करोना काल से वह भी बंद हो गया उसे फिर से चालू करने की मांग की गई। मौके पर हौसला पांडे,ओमप्रकाश यादव, अरुण सिंह,सूरज चंद्रवंशी, रामप्रवेश यादव,मोहन कुशवाहा चुर्क चौकी इंचार्ज आशीष कुमार सिंह मौजूद रहे।