मानस पाठ महायज्ञ का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ प्रारंभ

आरती पूजन के साथ मानस पाठ महायज्ञ का शुभारंभ

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। श्री रामचरित मानस नवाह्न पाठ महायज्ञ समिति के तत्वाधान में शनिवार से राब‌र्ट्सगंज के आरटीएस क्लब में नौ दिवसीय नवाह्न परायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। पहले दिन प्रभु श्री राम दरबार का भव्य श्रृंगार हुआ और आरती-पूजन के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। काशी रत्न पं0 सूर्यलाल मिश्र के आचार्यत्व में शुरू हुए मानस पाठ में यज्ञ का पट्टाभिषेक अध्यक्ष सतपाल जैन एवं महामंत्री सुशील पाठक ने किया। वहीं यजमान अजय शुक्ला

ने पत्नी माधुरी शुक्ला संग पूजन अर्चन कार्य को मूर्त रूप प्रदान किया। महायज्ञ की पूर्व संध्या पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रभु श्री राम दरबार की सावधि प्राण प्रतिष्ठा आचार्य सन्तोष कुमार द्विवेदी के साथ पं0 शिव कुमार शास्त्री, पं0 अनील कुमार पाण्डेय, पं0 यशवंत पांडेय, पं0 रमेश पांडेय आदि ने सम्पन्न कराई। वहीं माल्यार्पण व स्वास्ति वाचन तथा दरबार की आरती के पश्चात व्यास जी ने भूदेव की परिक्रमा प्रारंभ की। देर शाम से मानस प्रवचन का भी आयोजन किया गया। अगले नौ दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में रविवार को राम जन्मोत्सव की झांकी निकाली जाएगी। प्रारंभिक कार्यक्रम का संचालन शिशु तिवारी (राकेश त्रिपाठी) ने किया। ‘मंगल भवन अमंगल हारी, द्रबहु सो दसरथ अजिर बिहारी।’ की पवित्र पंक्तियों के साथ आज यज्ञ अनुष्ठान का प्रथम सोपान मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ। दोहा और चौपाई के माध्यम से मुख्य व्यास जी द्वारा सती प्रसंग, पार्वती विवाह, प्रसंगों की व्याख्या की गई। प्रथम दिवस कथा का स्थगन, रामायण जी की आरती के साथ हुआ। श्रीरामचरितमानस नवाह्न पाठ के दूसरे दिन श्री राम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर समिति के अध्यक्ष सतपाल जैन, महामंत्री सुशील पाठक, शिशु तिवारी, संरक्षक रतन लाल गर्ग, डॉ0 जी0एस0 चतुर्वेदी, अयोध्या दुबे, राजकुमार अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, रामशकल चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »