चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। विकासखंड चोपन ब्लाक में जल जीवन मिशन हर घर नल योजना के तहत तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुशल मानव संसाधन हेतु तकनीकी किट का वितरण किया गया। विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों में चयनित प्रयेक 13 व्यक्तियों को प्लम्बर,फिटर, मोटर मैकेनिक, राजगीर,पम्प ऑपरेटर व इलेक्ट्रिशियन आदि ट्रेड के अनुसार प्रशिक्षित किया गया व ट्रेड से संबंधित कीट के साथ ही
प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। बताते चलें की नमामि गंगे योजना भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले हर घर तक नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। हर घर नल योजना की व्यवस्था अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के रखरखाव के लिए संबंधीत व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का काम आधारशिला सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास संस्थान
लखनऊ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नोडल उत्तर प्रदेश जल निगम को बनाया गया है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी के निर्देशन में ग्राम पंचायत द्वारा चयनित सभी लोगों को जल निगम के सहायक अभियंता के साथ ही प्रशिक्षण संस्थान के जिला कोऑर्डिनेटर भरत सिंह द्वारा प्रशिक्षित किया गया। उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तेज प्रताप सिंह,अंकित सिंह, सहित ब्लॉक के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।