सोनभद्र।स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंतर्गत 5000 से अधिक आबादी के 32 ग्राम पंचायतें को ओडीएफ प्लस हेतु मॉडल बनाए जाने का चयन किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में शहरों की तरह कूड़ा प्रबंधन का कार्य कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत में जगह जगह कचरा पात्र, प्लास्टिक बैंक, सोक पीट का निर्माण कराया जाना है। ग्राम पंचायत बहुअरा में कूड़ा प्रबंधन के लिए बन रहे कूड़ा प्रबंधन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने किया। कूड़ा प्रबंधन केंद्र में बन रहे सभी कंपोनेंट का बारीकी से निरीक्षण कर गुणवत्ता में सुधार का निर्देश दिया। कूड़ा प्रबंधन केंद्र के बगल में बन रहे वर्मी कंपोस्ट की मॉडल्स एवं डिजाइन के अनुसार ही काम करने का निर्देश दिया साथ ही ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक के कलेक्शन के लिए प्लास्टिक बैंक की स्थापना किया जाना है जिसके लिए ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में स्थल का चयन कर लें तत्पश्चात वहां पर प्लास्टिक बैंक की स्थापना कराएं। जिससे कि गांव के लोग सिंगल यूज प्लास्टिक उस में रख सकें एवं उसको निस्तारण के लिए आगे की कार्रवाई की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह को निर्देशित किया कि सभी निर्मित होने वाले कंपोनेंट एवं मॉडल की डिजाइन और स्टीमेट बनाकर सभी ग्राम पंचायतों में शेयर किया जाए जिससे कि वहा पर डिजाइन एवं लागत में अंतर ना आए। निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान बहुअरा, सचिव, कंसल्टिंग इंजीनियर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन, डीपीआरओ विशाल सिंह तथा परियोजना निदेशक राम शिरोमणि मौर्य उपस्थित रहे।