रासलीला में तिसरे दिन भस्मासुर व हनुमान जन्म लीला का हुआ मंचन
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। संकट मोचन रासलीला समिति के तत्वाधान में जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण मे रासलीला के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि घोरावल विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य के द्वारा राधा कृष्ण भगवान झांकी की आरती उतारी गई। वृदांवन से आऐ हुए स्वामी दाऊदयाल उपाध्याय के सानिध्य में कलाकारों के द्वारा रासलीला मे भस्मासुर लीला का मंचन हुआ। जिसमें इन्द्रदेव और वक्तासुर
दो सगे भाई थे, इंद्र देव लोक के राजा व वक्तासुर पाताल लोक के राजा थे। नारदजी इन दोनों भाइयों में कुछ बातों को लेकर अनबन करा देते हैं तो वक्तासुर युद्ध करने के लिए देवलोक जाता है जहां युद्ध में वक्तासुर की हार भगवान इंन्द्र से हो जाती है। जिससे फिर वक्तासुर पाताल लोक जाकर भगवान शिव की
आराधना करता है और भगवान शिव प्रसन्न होकर प्रकट होते हैं और वक्ता सुर को वरदान मांगने के लिए कहते हैं तो वक्ता सुर भगवान शिव का भस्म कंगन मांग लेता है उसी कंगन को प्राप्त करने के बाद वक्ता सुर का नाम भस्मासुर हो जाता है
तथा रासलीला में हनुमान जन्म भी दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से अध्यक्ष मनोज केसरी, विमलेश सिंह पटेल, गोल्डेन श्रीवास्तव, रिंकू लाल, श्री प्रकाश सिंह, आलोक पटवा, रोहित सिंह पटेल, कृष्णा पटेल, सुनील मौर्या, सूरज सोनी, अमृत गुप्ता एवं कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।